मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना मे रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवेदन करे और 71 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद प्राप्त करे

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

Mukya Mantri Vivah Shagun Yojna Apply Online – हरियाणा सरकार के द्वारा समय-समय पर कई सामाजिक योजनाएं शुरू की जाती रही है l इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है l

वैसे तो अब तक हरियाणा सरकार के द्वारा काफी योजनाएं शुरू की जा चुकी है जिन्हे हम समय समय पर अपनी वेबसाईट पर अपडेट करते रहते है , लेकिन आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लड़कियों से संबंधित परिवार वालों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी इसलिए आपको भी MMVSY Vivah Shagun Yojana Haryana योजना के बारे में जानना चाहिए l

आज हम आपको Haryana Mukyamantri Vivah Shagun Yojana  update के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, आईये जानते हैं कि यह योजना क्या है और इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किस प्रकार से आवेदन करना चाहिए l

MMVSY मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना मे रजिस्ट्रेशन के तहत 71 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद 

MMVSY Haryana
Important Point of MMVSY
स्कीम का नाम MMVSY
संबंधित विभाग Welfare of Scheduled Caste & Backward Classes Department Haryana
Scheme ByGovt. of Haryana
Fund AmountUp to 71,000/-
MMVSY Official Websitewww.haryanascbc.gov.in
MMVSY Toll-Free Number1800-2000-023

MMVSY Haryana क्या है ?

मुख्यमंत्री हरियाणा विवाह शगुन योजना को हरियाणा विवाह कन्यादान योजना के नाम से भी जाना जाता है l इस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी व गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी परिवारों को विवाह के दौरान हरियाणा सरकार की तरफ से सहयोग राशि दी जाती है l

MMVSY Vivaha Shagun Yojana Haryana के तहत कन्याओं की शादी के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से जो पात्रता के आधार पर राशि दी जाएगी l
इसके अलावा इस योजना का लाभ दिव्यांग दंपत्ति भी उठा सकते हैं, उन्हें भी सरकार की तरफ से फायदा दिया जाएगा l आईये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं l

MMVSY के मुख्य बिन्दु 

Haryana Kanyadan Yojana Haryana का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवार की लड़कियों की सहायता करना है, जो गरीब होने के कारण अपनी बेटियों की शादी अच्छे से नहीं कर पाते हैं l
Mukyamantri Haryana Shagun Yojana 2022: के माध्यम से गरीब परिवार को ₹71000 तक की राशि दी जाएगी l इस योजना के तहत हरियाणा सरकार ये सुनिश्चित करती है कि मिलने वाली राशि को लेने मे किसी परिवार को भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े l हरियाणा सरकार ने इस योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को भी फिर से शादी करने के लिए राशि दी जाएगी l

MMVSY Terms & Condition (शर्ते)

आवेदक को एक घोषणा प्रस्तुत करनी होगी कि वह किसी भी अन्य विभाग से कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहा है और ना ही भविष्य में लेगा l

संबंधित अधिकारी से विवाह का कार्ड और आवेदन पत्र का प्रमाणीकरण करना अनिवार्य है l

आवेदक के पास 1 वर्ष कि नियमित सदस्यता होनी चाहिए l

  • आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए, तभी वह MMVSY mukyamantri vivah shagun Scheme का लाभ ले सकता है l
  • विवाह करने वाले लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और विवाह करने वाली लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए l
  • अगर ऐसी कोई विधवा महिला या फिर तलाकशुदा महिला, जिसने पहले Haryana Vivaha Shagun Yojana का लाभ नहीं लिया है, वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं l
  • Haryana Kanyadan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक की Income एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए l
  • एक परिवार की दो लड़कियां ही हरियाणा कन्यादान योजना का लाभ ले सकती है l यदि किसी परिवार में 2 से अधिक लड़कियां हैं, तो उस परिवार की दो लड़कियों को ही इस योजना का लाभ मिल जाएगा l

Mukhaymantri Vivah Sagun Yogna Notificaation

हरियाणा विवाह शगुन योजना MMVSY Haryana का लाभ लेने के लिए आपके पास यह सभी दस्तावेज होने चाहिएl

1. हरियाणा निवास प्रमाण पत्र6.आय का प्रमाण पत्र
2. आधार कार्ड7. दूल्हा एवं दुल्हन का जन्म प्रमाण पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र8. बैंक अकाउंट की पासबुक
4. बीपीएल राशन कार्ड9. पासपोर्ट आकार की फोटो
5. शादी का प्रमाण पत्र10. तलाकशुदा होने का प्रमाण पत्र

हरियाणा विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली राशि 

खिलाड़ी महिलाओं को मिलने वाली राशि – खिलाड़ी महिलाओं को Haryana Kanyadan Yojana के तहत 31000 रुपए की राशि दी जाएगी l

अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग परिवार और बीपीएल परिवार को कुल ₹11000 की राशि दी जाएगी,जिसमें से ₹10000 शादी से पहले और ₹1000 शादी के बाद आवेदक को दिया जाएगा l

Note –  आवेदक के पास कृषि करने के लिए भूमि 2.5 एकड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए l वही सालाना आय भी ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए l

विधवा महिलाओं को बेटियों की शादी करने के लिए ₹40000 शादी से पहले दिए जाएंगे और शादी होने के 6 महीने के भीतर ₹5000 अलग से दिए जाएंगे l यानी कुल मिलाकर ₹51000 Haryana Vivah Shagun Yojana के तहत दिए जाएंगे l

ऐसी आवेदक जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है या निराश्रित महिला, विधवा महिला, अनाथ और तलाकशुदा महिला को इस योजना के अंतर्गत ₹41000 दिए जाएंगे जिसमें से ₹36000 शादी से पहले और ₹5000 शादी के 6 महीने के भीतर ही आवेदक को दे दिए जाएंगे l

हरियाणा सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि अब दिव्यांगों को भी MMVSY योजना का लाभ दिया जाएगा l पहले दिव्यांगों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता था, लेकिन सरकार के फैसले ऐसे दंपत्ति को भी फायदा मिल पाएगा जो दिव्यांग है l

ऐसे दंपत्ति जो दोनों ही दिव्यांग है, उन्हें सरकार की तरफ से ₹51000 की राशि दी जाएगी l
Haryana Vivaha Shagun Yojana के अंतर्गत ऐसे दंपत्ति को भी लाभ दिया जाएगा जिनमें से एक दिव्यांग है और एक सामान्य है, ऐसी जोड़ी को सरकार की तरफ से ₹31000 की राशि दी जाएगी l
ऐसे दिव्यांग जिनकी विकलांगता 40% से अधिक है, वहीं इस योजना का लाभ ले सकते हैं l
हरियाणा कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक लगभग शादी के 1 वर्ष बाद तक इस योजना का लाभ उठा सकता है l

How to apply for Haryana Vivah Kanyadan Yojna

  • Haryana Vivaha Shagun Yojana 2022 के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको Haryana Welfare की Official Website पर जाना होगा l
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेलफेयर स्कीम मैनेजमेंट सिस्टम का पेज खुल जाएगा l
  • इसके बाद होम पेज पर आपको Online Registration form के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना है l
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने Registration Form ओपन हो जाएगा l
  • आपको Form में पूछे गई सभी जानकारी जैसे कि बेटी का नाम, बेटी की उम्र और विवाह की तिथि आदि सभी जानकारी ध्यान से भरनी होगी l
  • सभी जानकारी को भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है l इस प्रकार से आप का पंजीकरण हो जाएगा l
  • अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको लॉगइन करना होगा l
  • यूजर नेम और पासवर्ड डालकर आपको लॉगइन करना होगा l इस प्रकार से आप की MMVSY Application Form Process पूरी हो जाएगी l

जैसे ही हम आपको बता चुके हैं कि हरियाणा सरकार के द्वारा पात्र लड़कियों को विवाह के लिए काफी अच्छी राशि दी जाती है
हरियाणा शगुन योजना के तहत हरियाणा सरकार के द्वारा पात्र लड़की को ₹51000 की राशि दी जाती है l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार के द्वारा अब तक लगभग 1118 कन्याओं को यह राशि दी जा चुकी है l
इस राशि से काफी कन्याओं को लाभ मिला है, ऐसी गरीब कन्या जिनकी शादी पैसों की कमी के कारण रुक जाती थी, उन्हें इस योजना से राशि मिलने के पश्चात शादी में कोई रुकावट नहीं आई हैl
अगर आप भी MMVSY योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप Haryana Vivaha Shagun Yojana Online Apply कर सकते हैं
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किस प्रकार से आवेदन करना है, यह हमने आपको पूरी प्रक्रिया समझा दी है l
हमारे द्वारा बताए गए सभी Steps को फॉलो करके आप Mukyamantri Vivah Shagun Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं l

MMVSY Helpline Desk

Mukyamantri Vivah Shagun Yojana 2022-23

अगर आपको इस योजना से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी होती है तो नीचे दिये गये पतों पर सम्पर्क कर सकते है या आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट कर सकते है।

IMPORTANT LINKS

Mukyamantri Vivah Shagun Yojana Apply Online

Click Here

MMVSY Official Website

Click Here

Join Our Telegram Group

Click Here

Check other Sarkari Naukri

Click Here

Welfare of Scheduled Castes and Backward Classes Department

Bays No. 53-54, Kalyan Bhawan, Sector – 2,

Panchkula- 134109

Haryana, India.

Tel: 0172-2564006 , 2567009

Email: dbcharyana@gmail.com
Haryana Shagun Yojana Helpline Number 1800-2000-023

हरियाणा विवाह शगुन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इस योजना मे अपना पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन के लिए आपको CSC Center पर जाकर या अंत्योदय सरल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करके इस योजना का लाभ ले सकते है।

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा के तहत कितनी धनराशि दी जाती है?

MMVSY Yojana के अंतर्गत अब 71 हजार रूपये तक की धनराशि प्रदान की जाती है।

हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना और कन्यादान योजना दोनों एक है क्या?

हाँ।

कन्यदान योजना हरियाणा की पुरी जानकारी कहा से प्राप्त करें?

Important Link से या आधिकारिक वेबसाईट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।


इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
Scroll to Top
Scroll to Top