59 फीसदी तक की छूट पर उपभोक्ताओं को मिलेंगे AC हरियाणा बिजली विभाग ने शुरू की एयर कंडीशनर योजना 

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

हरियाणा सरकार ऊर्जा बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहरी और ग्रामीण इलाकों के UHBVN और DHBVN घरेलू उपभोक्ताओं के लिए देश में अपनी तरह की पहली demand-side मैनेजमेंट AC योजना लेकर आई है  इस योजना की शुरुआत ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने की इस योजना के अंतर्गत प्रदेश भर के लोगों को 1.05 लाख AC न्यूनतम खुदरा मूल्य के 59 प्रतिशत तक छूट पर उपलब्ध करवाए जाएंगे इच्छुक लोग अपना आवेदन 24 अगस्त 2021 से पहले कर सकते हैं

 

Haryana Govt AC Scheme

हरियाणा बिजली विभाग के द्वारा शुरू की गई AC योजना क्या है? 

योजना के अंतर्गत ब्लू स्टार, डेकिन और वोल्टास यह तीन कंपनियां नए एसी खरीदने और पुरानी एसी को बदलवाने पर उपभोक्ताओं को एमआरपी में छूट देंगे वहीं सरकार ने इस पर सब्सिडी देने की भी घोषणा की है अगर हम नया ऐसी लेते हैं तो भी सब्सिडी मिलेगी और अगर हम पुराने AC को बदलवाते हैं तो भी सब्सिडी मिलेगी तो आइए दोस्तों जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक

इसे भी पढे : अंगनबाड़ी मे निकली 53000 भर्ती 

 

AC पर कितने फ़ीसदी छूट उपभोक्ताओं को मिलेगी?

इस योजना के अंतर्गत 59% तक की छूट उपभोक्ताओं को दी जाएगी

 

सब्सिडी के बाद AC की कीमत कितनी होगी?

 शहरी इलाकों में अगर आप नया ऐसी खरीदते हैं तो 69,000 एमआरपी वाला एसी आपको 2,000 की सब्सिडी के बाद ₹37,548 में मिलेगा

अगर आप शहरी इलाके में रहते हैं और अपने पुराने एसी को चेंज करवाना चाहते हैं तो आपको ₹4000 तक की सब्सिडी दी जाएगी जिसके बाद आपको 69,000 वाला ऐसी 32,413 रुपए में मिलेगा

अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो आपको नया ऐसी खरीदने के लिए ₹4,000 तक की सब्सिडी दी जाएगी  सब्सिडी के बाद ₹69,000 वाला ऐसी आपको ₹35,548 में मिलेगा

अगर आपके पास पुराना AC है और आप उसे बदलवाना चाहते हैं तो ग्रामीण इलाकों के लिए आपको ₹8,000 तक की सब्सिडी दी जाएगी जिसके बाद ₹69,000 की कीमत वाला एसी आपको 8000 की सब्सिडी के बाद ₹28,413 में मिल जाएगा

इसे भी पढे : Join Indian Army भारतीय सेना मे खुली भर्ती के लिए यहा आवेदन करे 

 

एसी इंस्टॉलेशन कैसे होगी?

एसी की फाइनल इंस्टॉलेशन आपको डीलर के द्वारा करवा कर दी जाएगी 

 

एसी इंस्टॉलेशन में आपको क्या-क्या मिलेगा?

इंस्टॉलेशन डीलर के द्वारा करके दी जाएगी इंस्टॉलेशन के चार्जेस में स्टेबलाइजर का चार्ज, कॉपर की पाइपिंग का चार्ज और इलेक्ट्रिकल वायर ड्रेन पाइप का चार्ज होगा जो इस प्रकार होगा

  1. वोल्टेज स्टेबलाइजर  – ₹1640
  2. कॉपर पाइप – ₹590 
  3. इलेक्ट्रिकल वायर – ₹118
  4. ड्रैन  पाइप  -₹95

 

एसी खरीदने पर आपको कितने साल की वारंटी दी जाएगी?

एसी की वारंटी 1 साल की होगी

10 साल कंप्रेसर की वारंटी दी जाएगी

इसे भी पढे : BSF मे निकली बम्पर भर्ती जल्दी Apply करे

 

AC कौन सी ब्रांड का होगा और उसकी क्या  खासियत होंगी?


दोस्तों दिया जाने वाला एसी आपको डेक्कन ब्लू स्टार गोल्ड स्टार इन तीन कंपनियों में से किसी भी एक कंपनी का एसी हो सकता है जो आप फॉर्म भरते समय सिलेक्ट करेंगे वही ऐसी आपको दिया जाएगा इस ऐसी की खासियत यह होगी कि यह एसी इनवर्टर एसी होगा और 5.4 1 स्टार रेटिंग के साथ आएगा


एसी खरीदने पर आपको क्या फायदा होगा?

  • Buy-Back Offer जाने-माने मुख्य एसी ब्रांड्स से 
  • एमआरपी पर आपको 59 % की छूट मिलेगी

इसे भी पढे: 10 वी पास के लिए निकली बंपर भर्ती अभी आवेदन करे 

 

5 स्टार इनवर्टर AC से  सालाना बिजली की कितनी बचत होगी?

5 स्टार एसी से आपको लगभग बिजली के बिल में ₹4664 तक की सालाना  बचत होगी

आइए दोस्तों इस बचत को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं

मान लीजिए अगर आपके पास एक थ्री स्टार एसी है जिसे आप रोजाना 6 घंटे चलाते हैं और साल में 150 दिन चलाते हैं तो आपको इस एससी को चलाने से 657 यूनिट बिजली की बचत होगी और जिसके साथ साथ आपको ₹4664 आपके बिजली के बिल में भी बचत होगी

 

AC स्कीम के लिए कहां अप्लाई करना होगा?


इस स्कीम के लिए  आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

 

Click Here To Apply Haryana AC Subsidy Scheme


इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
Scroll to Top
Scroll to Top